Saturday, April 30, 2011

इंसान को आश्चर्य में डाल देने वाली प्रकृति की पांच रचनाएं


इंसान को आश्चर्य में डाल देने वाली प्रकृति की पांच रचनाएं


 

प्रकृति के श्रृंगार ने मानव शुरु से ही हतप्रभ किया है। इस कड़ी में हम आपको ऐसे पांच तालाबों से परिचित कराने जा रहे हैं जो प्रकृति के सौंदर्य में चार चांद लगाने वाले हैं। इन आकृतियों को देख आप चौंक सकते हैं क्योंकि यह संरचनाएं हैं ही ऐसी। इनमें से ज्यादातर का निर्माण प्रकृति ने खुद ही किया है जबकि कुछ मानव से अनजाने में बन गईं।
 

1. लेडी लक लेक : यह तालाब रेड रिवर का ही एक हिस्सा है। ऐसे मौसम में जब नदी में पानी कम होता है तो वहां एक तालाब का निर्माण हो जाता है। अंग्रेजी शब्द यू का आकार ले लेने वाला कनाडा का यह तालाब और इसके बीच में फैली हरियाली इसे किसी खूबसूरत द्वीप का सा रूप देती है।
 

2. लेक इन पीसेज : इस तालाब को देख कर लगता है जैसे जमीन के एक टुकड़े को किसी ने पहले मछली के आकार में काटा हो और बाद में उसमें बर्फ जमा दी हो। नार्थ अमेरिका के सबसे ऊंचे शिखर मैकिनले के गर्भ में बने इस तालाब के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है।
 

3. लैटिन अल्फाबेट लेक : ओहियो से कोरिया के बीच ऐसे कई लेक देखे जा सकते हैं जो दिल के आकार में बने हुए हैं। लेकिन यह एक ऐसा लेक है जो लैटिन शब्द ए का आकार लिए हुए है।
 
5. बांड बिल्ट लेक : बेल्जियम क ो अगर आप ऊ ंचाई से देखें तो पिस्टल के आकार की संरचना आपको जमीन पर बनी दिखाई देगी। गौरतलब है कि 70 के दशक में एक हाईवे के निर्माण के लि बालू की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इस तालाब का निर्माण किया गया। लेकिन यह रचा ऐसा आकार ले लेगी इसका अंदाजा तो बनाने वालों को भी नही था।
 

4. इरोज लेक : जैसे प्रकृति को भी इस बात का एहसास है कि दिल को आकार में व्यक्त करने का तरीका क्या है। भारत के केरल प्रांत में स्थित इस लेक को देख आपको यह तो मानना ही पड़ेगा कि प्रकृति की चाल हमसे तेज है।

Yasmeen files fresh affidavit in HC


Yasmeen files fresh affidavit in HC
April 30, 2011  

Navin Upadhyay | New Delhi

The Best Bakery case has taken an interesting turn with prime witness Yasmeen Banu filing a fresh affidavit in the Bombay High Court that her deposition before the trial court was “false” and “tutored”. In her affidavits filed on April 21, Yasmeen has told the court since convictions in this case were based on her deposition, she should be called for examination again. Yasmeen has accused social activist Teesta Setalvad of influencing her to give false evidence. On the basis of Yasmeen’s “false” testimony”, nine of the 17 accused persons were sentenced to life imprisonment.

Yasmeen filed the petition earlier this week after no action was taken on her letter dated June 17, 2010 addressed to the Chief Justice of Bombay High Court. As first reported by The Pioneer on April 19, Yasmeen had written to the Chief Justice of Bombay High Court in June last year detailing how she was “lured “ and “coerced” to make false submission before the trial court .

Yasmeen has stated that she was not examined in the original trial at Vadodara as she had refused to falsely implicate innocent persons. “Hence the investigation agency and the prosecution apprehended that she would depose about the innocence and the non-involvement of the accused in the said case thus exposing the investigating agency,” the affidavit says.

Yasmeen says that when the trial shifted to Mumbai, Teesta’s close associate Rais Khan Pathan contacted her along with the local Muslim leaders on behalf of Setalvad and persuaded her to become a witness in this case.

Yasmeen has stated in her affidavit that Setalvad talked to her on phone and asked her to come to Mumbai to depose in the Best Bakery trial. Yasmeen says since she was in a financial difficulty, she was thus lured to depose in this case.”

Yasmeen states that when she went to Mumbai she was first kept at Ashok Guest House at Bhendi Bazar for one month and then at Room No 102, Mariam Apartment, Ismail Katre Road, Bhendi Bazar for 11 months where other witnesses of this case also stayed.

Yasmeen says she gave false deposition against the accused persons and identified them falsely at the behest of and as per the advice of Teesta Setalvad hoping that Teesta would help her financially.

Claiming that she was repenting now, Yasmeen states that after completion of trial at Mumbai she was shifted to Ahmedabad and she stayed at Shahpur Mill Compound. “Till the Judgement was pronounced by the trial court, her living expenses were met by Rais Khan Pathan on behalf of Teesta Setalvad, but thereafter she was driven out of the house,” she says.

Yasmeen states that “after her deposition before the trial court, she realised that she was made an instrument to achieve the ulterior goal of Teesta Setalvad.”

Yasmeen has referred to her affidavit filed to the Chief Justice of Mumbai High Court on June 17, 2010 in which she admitting giving false deposition. The copies of the affidavit were also sent to Chief Justice of India, Chairman, Human Rights Commission and Director General of Police, Gujarat.

Stating that she had not received any response to her previous affidavit, Yasmeen has said she was filing the fresh affidavit under section 391 read with section 482 of the Code of Criminal Procedure - 1973, for taking an additional evidence of the petitioner.

Teesta 'lured' me into lying: Best Bakery witness to HC


Teesta 'lured' me into lying: Best Bakery witness to HC

PTI | Mumbai

Shaikh Yasmeen Bano, a key prosecution witness in the 2002 Best Bakery case, has moved the Bombay High Court alleging that she was "lured and misguided" by Teesta Setalvad into giving false testimony against 17 accused persons.

Nine of the seventeen Bano testified against have been sentenced to life imprisonment.

Yasmeen filed the petition earlier this week, after no action was taken on her letter dated June 17, 2010 addressed to the Chief Justice of Bombay High Court.

"Yasmeen gave false deposition against the accused and identified them falsely at the behest and advice of Teesta Setalvad only in the false hope that she (Teesta) would help her financially," the petition states.

It further claims that Setalvad had made Yasmeen an instrument to achieve the ulterior goal. "Yasmeen was obsessed with the idea of getting money from Teesta and hence she did not think much about the repercussion of her false deposition against innocent persons. She is however repenting now," the petition states.

Yasmeen has sought that her evidence be recorded afresh by the High Court while hearing the appeal filed by the nine convicted accused challenging the trial court's order.

Yasmeen was the only prosecution witness from the Shaikh family who stood by the police's case against the 17 accused. Rest of the family, including prime witness and Yasmeen's sister-in-law Zaheera Shaikh, had turned hostile, alleging that they were forced by Setalvad to lie.

According to Yasmeen, one Rais Khan, who is a close associate of Setalvad, had met her along with local Muslim leaders claiming that her life was in danger in Gujarat and she should shift to Mumbai where she would be taken care of.

In February 2006, the sessions court here sentenced nine accused to life imprisonment. The court later tried and convicted Zaheera and others who had turned hostile for perjury.
Yassmin.jpgYassmin.jpg
10K  

Lack of evidence forces NIA to defer chargesheet against Aseemanand


Lack of evidence forces NIA to defer chargesheet against Aseemanand
April 29, 2011  
PNS | JAIPUR
Lack of credible evidence has virtually forced the National Investigating Agency (NIA) to defer filing of chargesheet against Swami Aseemanand, who, it claimed was a key accused in the Ajmer Dargah blast case. On Thursday it filed chargesheets in a special designated court only against two co-conspirators — Harshad Solanki and Mukesh Vaswani.
Both have been charged for helping and abetting the key conspirators for carrying out bomb blast in Dargah of Khwaja Moinuddin Chisti at Ajmer in which three persons were killed.
Both were initially arrested by ATS and now they are in the custody of NIA, to whom the case was transferred. Last week, the NIA counsel submitted before a local trial court at Ajmer, which was hearing the case, that the court had no jurisdiction to hear the case as under NIA Act same could be heard only by a special court.
Only on Wednesday, the CBI court in Jaipur was designated as special court under NIA and lawyers filed the chargesheet in the absence of both the accused.
Sources said that since Swami Aseemanand and another accused Bharat Riteshwar had retracted their confessional statements, which they alleged were taken under duress, the NIA is now trying to gather some fresh evidence to implicate both of them in this and other cases.
April 30 has been fixed as the next date of hearing, and if the NIA is able to collect some evidence, it may come out with a chargesheet again Aseemanand and Bharat Riteshwar, sources said.


हे ! भारत तुम कहाँ हो !





Posted on अप्रैल 28, 2011 by surenderachaturvedi

क्या भारत सिर्फ एक बाजार है ? जहां पर खरीदने और बेचने वाले लोगों का बोलबाला है और क्या यहां सिर्फ पैसा ही पूजा जाता है ? और चूंकि बाजार का उद्देश्य मुनाफा कमाना होता है इसलिये वह किसी भी नियम, नीति और अनीति को नहीं मानता। इसलिये वहां की राज्यसत्ता को देश के आत्मिक संस्कार नहीं बाजार के दलाल संचालित करते हैं। या भारत का कोई सांस्कृतिक अतीत भी है, जो भारत की विद्वता, संस्कार, आत्मिक चेतना, आध्यात्मिक उर्जा और उन सबसे अलग जीवन दर्शन के लिए विश्व में विख्यात था, लेकिन हमारे शासकों की अकर्मण्यता ने भारत के चैतन्यमयी और संस्कारी स्वरूप को नष्ट कर एक बाजार बना दिया।

आश्चर्य तो तब होता है जब देश के राजनेता विदेशों में जाकर अपने देश के संस्कारों की बात नहीं करते, अपने देश की उर्जा और उसकी ताकत की बात नहीं करते, हमारे उच्च मानवीय मूल्यों की बात नहीं करते,अपितु वे बात करते हैं तो ये बताते हैं कि वे कहां और क्या बेच सकते हैं या वे कितना बिक चुके हैं और कितना बिकना बाकी हैं। वे अपने देश को बाजार बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। और यही मानसिकता है जो भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार को संरक्षित और पल्लवित करती है।

भारत में जैसे जैसे भ्रष्टाचार का मुद्दा गर्माता जा रहा है,राजनेताओं की छिछालेदार सामने आ रही है, आश्चर्य तो तब होता है जब भारत की राजनीति के प्रेम चौपड़ा कांग्रेस महामंत्री दिग्विजय सिंह हर उस व्यक्ति के कपडे उतारने लग जाते हैं , जो भी भ्रष्टाचार के विरूद्ध अपनी आवाज उठाता है और पूरी कांग्रेस पार्टी में एक भी ऐसा नेता नहीं है जो उनसे कहे कि वे अपना अर्नगल प्रलाप बंद करें। तो क्या यह नहीं माना जाना चाहिये कि दिग्विजय सिंह 10, जनपथ के इशारे पर ये सब हरकतें कर रहे हैं। समझ में नहीं आता कि वे किसके सामने अपनी निष्ठां दिखाना चाहते हैं. सोनिया गाँधी के प्रति या भारत के प्रति।

भारत की सबसे बड़ी त्रासदी यह रही है कि हम सिर्फ संकटों के समय में ही एकजुटता दिखा पाये हैं। भारत का नागरिक देश के मान अपमान को राजाओं का विषय मानता आया है। इन्हीं कुछ राजाओं के कारण भारत सिकुड़ता चला गया। नोबल पुरूस्कार प्राप्त सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री वी एस नायपाल ने अपनी पुस्तक ’भारत – एक आहत सभ्यता‘ में हमारे राष्ट्रीय चरित्र की व्याख्या करते हुए लिखा है कि ’’कहा जाता है कि सत्रह वर्ष के एक बालक ने नेतृत्व में अरबों ने सिंध के भारतीय राज्य को रौंदा था, उस अरब आक्रमण के बाद से भारत सिमट गया है। अन्य कोई सभ्यता ऐसी नहीं, जिसने बाहरी दुनिया से निपटने के लिए इतनी कम तैयारी रखी हो। कोई अन्य देश इतनी आसानी से हमले और लूटपाट का शिकार नहीं हुआ। शायद ही ऐसा कोई और देश होगा, जिसने अपनी बर्बादियों से इतना कम (सबक) सीखा होगा।‘‘ श्री वी एस नायपाल को साहित्य के लिए 2001 में नोबल पुरूस्कार प्रदान किया गया था। उनके पुरूखे भारत से गिरमिटिया मजदूर की तरह त्रिनिदाद चले गये थे । श्री नायपाल को उनके त्रिनिदाद का नागरिक होने पर गर्व भी है। लेकिन वे अपने पुरूखों की मातृभूमि के रखवालों की मानसिकता से पेरशान हैं। श्री नॉयपाल ने साबित कर दिया कि यही वो कारण है कि हमने अपने मान सम्मान को भारत के मान अपमान से ज्यादा बड़ा समझा ।

आज स्थिती यह है कि हमारे राजनेता, जो कोई भारत के मान सम्मान के लिए बोलता है, उसे सांप्रदायिक कहने और साबित करने में पल भर की भी देरी नहीं लगाते। इसी कारण आज कश्मीर में पाकिस्तान के हौंसले बुलंद है। इसी कारण 15 अगस्त 1947 को प्राप्त बंटे हुए भूभाग में से एक लाख वर्ग किलोमीटर मातृभूमि को पाकिस्तान और चीन दबाये बैठे हैं। इसे समझे जाने की जरूरत है कि आज हम जिस भारत को दुनिया के मानचित्र पर देखते हैं, सिर्फ वही भू भाग भारत नहीं है। वर्तमान ईरान (जिसे पहले आर्यन कहा जाता था ) से लेकर सुमात्रा, बाली इंडोनेशिया तक के द्वीप भारत की विशालता की कहानी कहते हैं। हजार सालों के विदेशी आक्रमण के बाद भारत बंटता चला गया और हमारे देश का राजनीतिक नेतृत्व अपने स्वार्थ और सत्ता के दंभ में भारत को एक नहीं रख पाया और स्थिति आज यहां तक है कि कश्मीर के जिस हिस्से को हम अपने मानचित्र में दर्शाते हैं, वहां भारत की सेना भी नहीं जा सकती, आम भारतीय के जाने की बात तो बहुत दूर है। हमारे शासक उस एक एक इंच मातृभूमि को वापस लाने की बात तक नहीं करते।

आज भी भारत के शासक अपने इस झूठे दंभ और अहंकारी मानसिकता से बाहर नहीं आ पाये हैं। इसी कारण हम तिल तिल कर मारी जा रही मातृभूमि के दैवीय स्वरूप को स्वीकार नहीं करते, अपितु इसे सिर्फ एक बाजार के रूप में ही देखते हैं। प्रश्न उठता है कि यदि भारत एक बाजार है, तो इसके नागरिक क्या हैं ? क्या भारत के नीति नियंताओं को यह भी समझाना पडेगा कि मातृभूमि और मां में बाजार नहीं संस्कार देखे जाते हैं। ये बात तो विदेशी मूल की सोनिया गांधी भी समझती हैं, पर हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री पी चिदंबरम, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और उनके भौंपू दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी और मनीष तिवारी को क्यों समझ नहीं आती?

इसका कारण है हमारी तथाकथित शिक्षा। जिसने हमें हमारी अस्मिता से विलग कर दिया है। ब्रिटिश शिक्षा शास्त्री और राजनेता लार्ड मैकाले की भविष्यवाणी सही साबित हुई। आज से लगभग 175 साल पहले भारत का वर्णन करते हुए लार्ड मैकाले ने 2 फरवरी1835 को ब्रिटिश संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि ’’ मैंने भारत की सभी जगह देखी हैं, मैंने इस यात्रा के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति को नहीं देखा जो भीख मांगता हो या चोर हो। उनके चरित्र बहुत उज्जवल हैं, वे बहुत योग्य और कर्मठ हैं। यही उनकी संपदा है। मुझे नहीं लगता कि हम इस देश को कभी जीत पायेंगें, जब तक कि हम इस देश के मेरूदण्ड़ को ना तोड़ दें, जो कि इस देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ताकत है। और इसलिये मैं उनके सांस्कृतिक, पुरातन और प्राचीन शिक्षा व्यवस्था को बदलने का प्रस्ताव रखता हूं । यदि भारतीय यह सोचने लग जाएं कि जो विदेशी और इंग्लिश है वह ही अच्छा है, और उनकी संस्कृति से बेहतर है तो वे अपनी आत्मिक उर्जा और अपनी परंपराओं को खो देंगें और तब वे वैसे बन जाएंगें जैसा कि हम चाहते हैं।‘‘

लार्ड मैकाले ने मात्र 175 सालों में वो कर दिखाया जो अनेको हमले और हजारों साल की गुलामी भारत को ना कर सकी। सांस्कृतिक और आत्मिक चेतना से परिपूर्ण भारत की जगह एक बाजार ने ले ली है। विडम्बना यह है कि जिन सपूतों को मां के आंचल की रक्षा करनी चाहिये, वे उसके आंचल को उघाड़ कर उसमें बाजार ढूंढ़ रहे हैं। तो जब बाजार ही मां के आंचल की बोली लगायेगा, तो पड़ोसी के घर भले ही चूल्हा ना जले, पर अपनी शाम रंगीन होगीं हीं और भारतमाता का एक पुत्र दूसरे पुत्र की मदद करने की एवज में रिश्वत मांगें तो उसमें कैसा आश्चर्य? हे भारत तुम कहां हो, जिसकी रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने जान की बाजी लगा दी थी।

सुरेन्द्र चतुर्वेदी

लेखक सेंटर फार मीडिया रिसर्च एंड डवलपमेंट के निदेशक हैं।

Thursday, April 28, 2011

रामदेव Vs अण्णा, “भगवा” को “गाँधीटोपी मार्का सेकुलरिज़्म” से बदलने की साजिश?? (भाग-1)


http://blog.sureshchiplunkar.com/2011/04/jan-lokpal-bill-national-advisory.htm

रामदेव Vs अण्णा, “भगवा” को “गाँधीटोपी मार्का सेकुलरिज़्म” से बदलने की साजिश?? (भाग-1)…… Anna Hajare, Jan-Lokpal Bill, National Advisory Council

अक्सर आपने देखा होगा कि लेख समाप्त होने के बाद “डिस्क्लेमर” लगाया जाता है, लेकिन मैं लेख शुरु करने से पहले “डिस्क्लेमर” लगा रहा हूँ –
डिस्क्लेमर :- 1) मैं अण्णा हजारे की “व्यक्तिगत रूप से” इज्जत करता हूँ… 2) मैं जन-लोकपाल बिल के विरोध में नहीं हूँ…

अब आप सोच रहे होंगे कि लेख शुरु करने से पहले ही “डिस्क्लेमर” क्यों? क्योंकि “मीडिया” और “मोमबत्ती ब्रिगेड” दोनों ने मिलकर अण्णा तथा अण्णा की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को लेकर जिस प्रकार का “मास हिस्टीरिया” (जनसमूह का पागलपन), और “अण्णा हजारे टीम”(?) की “लार्जर दैन लाइफ़” इमेज तैयार कर दी है, उसे देखते हुए धीरे-धीरे यह “ट्रेण्ड” चल निकला है कि अण्णा हजारे की मुहिम का हल्का सा भी विरोध करने वाले को तड़ से “देशद्रोही”, “भ्रष्टाचार के प्रति असंवेदनशील” इत्यादि घोषित कर दिया जाता है…

सबसे पहले हम देखते हैं इस तमाम मुहिम का “अंतिम परिणाम” ताकि बीच में क्या-क्या हुआ, इसका विश्लेषण किया जा सके… अण्णा हजारे (Anna Hajare) की मुहिम का सबसे बड़ा और “फ़िलहाल पहला” ठोस परिणाम तो यह निकला है कि अब अण्णा, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले एकमात्र “आइकॉन” बन गये हैं, अखबारों-मीडिया का सारा फ़ोकस बाबा रामदेव(Baba Ramdev) से हटकर अब अण्णा हजारे पर केन्द्रित हो गया है। हालांकि मीडिया का कभी कोई सकारात्मक फ़ोकस, बाबा रामदेव द्वारा उठाई जा रही माँगों की तरफ़ था ही नहीं, परन्तु जो भी और जितना भी था… अण्णा हजारे द्वारा “अचानक” शुरु किये गये अनशन की वजह से बिलकुल ही “साफ़-सूफ़” हो गया…। यानी जो बाबा रामदेव देश के 300 से अधिक शहरों में हजारों सभाएं ले-लेकर सोनिया गाँधी, कांग्रेस, स्विस बैंक आदि के खिलाफ़ माहौल-संगठन बनाने में लगे थे, उस मुहिम को एक अनशन और उसके प्रलापपूर्ण मीडिया कवरेज की बदौलत “पलीता” लगा दिया गया है। ये तो था अण्णा की मुहिम का पहला प्राप्त “सफ़ल”(?) परिणाम…

जबकि दूसरा परिणाम भी इसी से मिलता-जुलता है, कि जिस मीडिया में राजा, करुणानिधि, कनिमोझि, भ्रष्ट कारपोरेट, कलमाडी, स्विस बैंक में जमा पैसा… इत्यादि की हेडलाइन्स रहती थीं, वह गायब हो गईं। सीबीआई या सीवीसी या अन्य कोई जाँच एजेंसी इन मामलों में क्या कर रही है, इसकी खबरें भी पृष्ठभूमि में चली गईं… बाबा रामदेव जो कांग्रेस के खिलाफ़ एक “माहौल” खड़ा कर रहे थे, अचानक “मोमबत्ती ब्रिगेड” की वजह से पिछड़ गये। टीवी पर विश्व-कप जीत के बाद अण्णा की जीत की दीवालियाँ मनाई गईं, रामराज्य की स्थापना और सुख समृद्धि के सपने हवा में उछाले जाने लगे हैं…

अंग्रेजों के खिलाफ़ चल रहे स्वतंत्रता संग्राम की याद सभी को है, किस तरह लोकमान्य तिलक, सावरकर और महर्षि अरविन्द द्वारा किये जा रहे जनसंघर्ष को अचानक अफ़्रीका से आकर, गाँधी ने “हाईजैक” कर लिया था. न सिर्फ़ हाइजैक किया, बल्कि “महात्मा” और आगे चलकर “राष्ट्रपिता” भी बन बैठे… और लगभग तानाशाही अंदाज़ में उन्होंने कांग्रेस से तिलक, सरदार पटेल, सुभाषचन्द्र बोस इत्यादि को एक-एक करके किनारे किया, और अपने नेहरु-प्रेम को कभी भी न छिपाते हुए उन्हें देश पर लाद भी दिया… आप सोच रहे होंगे कि अण्णा हजारे और बाबा रामदेव के बीच यह स्वतंत्रता संग्राम कहाँ से घुस गया?

तो सभी अण्णा समर्थकों और जनलोकपाल बिल (Jan-Lokpal Bill) के कट्टर समर्थकों के गुस्से को झेलने को एवं गालियाँ खाने को तैयार मन बनाकर, मैं साफ़-साफ़ आरोप लगाता हूँ कि- इस देश में कोई भी आंदोलन, कोई भी जन-अभियान “भगवा वस्त्रधारी” अथवा “हिन्दू” चेहरे को नहीं चलाने दिया जाएगा… अंग्रेजों के खिलाफ़ आंदोलन में जिस तरह तिलक और अरविन्द को पृष्ठभूमि में धकेला गया था, लगभग उसी अंदाज़ में भगवा वस्त्रधारी बाबा रामदेव को, सफ़ेद टोपीधारी “गाँधीवादी आईकॉन” से “रीप्लेस” कर दिया गया है…। इस तुलना में एक बड़ा अन्तर यह है कि बाबा रामदेव, महर्षि अरविन्द (Maharshi Arvind) नहीं हैं, क्योंकि जहाँ एक ओर महर्षि अरविन्द ने “महात्मा”(?) को जरा भी भाव नहीं दिया था, वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव ने न सिर्फ़ फ़रवरी की अपनी पहली जन-रैली में अण्णा हजारे को मंच पर सादर साथ बैठाया, बल्कि जब अण्णा अनशन पर बैठे थे, तब भी मंच पर आकर समर्थन दिया। चूंकि RSS भी इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद “राजनीति” में कच्चा खिलाड़ी ही है, उसने भी अण्णा के अभियान को चिठ्टी लिखकर समर्थन दे मारा। ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अभी भी वह “घाघपन” नहीं आ पाया है जो “सत्ता की राजनीति” के लिये आवश्यक होता है, विरोधी पक्ष को नेस्तनाबूद करने के लिये जो “राजनैतिक पैंतरेबाजी” और “विशिष्ट प्रकार का कमीनापन” चाहिये होता है, उसका RSS में अभाव प्रतीत होता है, वरना बाबा रामदेव द्वारा तैयार की गई ज़मीन और बोये गये बीजों की “फ़सल”, इतनी आसानी से अण्णा को ले जाते देखकर भी, उन्हें चिठ्ठी लिखकर समर्थन देने की कोई वजह नहीं थी। अण्णा को “संघ” का समर्थन चाहिये भी नहीं था, समर्थन चिठ्ठी मिलने पर न तो उन्होंने कोई आभार व्यक्त किया और न ही उस पर ध्यान दिया…। परन्तु जिन अण्णा हजारे को बाबा रामदेव की रैली के मंच पर बमुश्किल कुछ लोग ही पहचान सकते थे, उन्हीं अण्णा हजारे को रातोंरात “हीरो” बनते देखकर भी न तो संघ और न ही रामदेव कुछ कर पाये, बस उनकी “लार्जर इमेज” की छाया में पिछलग्गू बनकर ताली बजाते रह गये…। सोनिया गाँधी की “किचन कैबिनेट” यानी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NAC) के “NGO छाप रणबाँकुरों” ने मिलजुलकर अण्णा हजारे के कंधे पर बन्दूक रखकर जो निशाना साधा, उसमें बाबा रामदेव चित हो गये… 

मैंने ऊपर “राजनैतिक पैंतरेबाजी” और “घाघ” शब्दों का उपयोग किया है, इसमें कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं कर सकता… अंग्रेजों के खिलाफ़ आंदोलन से लेकर अण्णा हजारे तक कांग्रेस ने “परफ़ेक्ट” तरीके से “फ़ूट डालो और राज करो” की नीति को आजमाया है और सफ़ल भी रही है। कांग्रेस को पता है कि इलेक्ट्रानिक मीडिया का देश के युवाओं पर तथा अंग्रेजी प्रिण्ट मीडिया का देश के “बुद्धिजीवी”(?) वर्ग पर खासा असर है, इसलिये जिस “तथाकथित जागरूक और जन-सरोकार वाले मीडिया”(?) ने रामलीला मैदान पर बाबा रामदेव की 27 फ़रवरी की विशाल रैली को चैनलों और अखबारों से लगभग सिरे से गायब कर दिया था, वही मीडिया अण्णा के अनशन की घोषणा मात्र से मानो पगला गया, बौरा गया। अनशन के शुरुआती दो दिनों में ही मीडिया ने देश में ऐसा माहौल रच दिया मानो “जन-लोकपाल बिल” ही देश की सारी समस्याओं का हल है। 27 फ़रवरी की रैली के बाद भी रामदेव बाबा ने गोआ, चेन्नई, बंगलोर में कांग्रेस, सोनिया गाँधी और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ जमकर शंखनाद किया, परन्तु मीडिया को इस तरफ़ न ध्यान देना था और न ही उसने दिया। परन्तु “चर्च-पोषित” मीडिया तथा “सोनिया पोषित NGO इंडस्ट्री” ने बाबा रामदेव की दो महीने की मेहनत पर, अण्णा के “चार दिन के अनशन” द्वारा पानी फ़ेर दिया, तथा देश-दुनिया का सारा फ़ोकस “भगवा वस्त्र” एवं “कांग्रेस-सोनिया” से हटकर “गाँधी टोपी” और “जन-लोकपाल” पर ला पटका… इसे कहते हैं “पैंतरेबाजी”…। जिसमें क्या संघ और क्या भाजपा, सभी कांग्रेस के सामने बच्चे हैं। जब यह बात सभी को पता है कि मीडिया सिर्फ़ “पैसों का भूखा भेड़िया” है, उसे समाज के सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है, तो क्यों नहीं ऐसी कोई कोशिश की जाती कि इन भेड़ियों के सामने पर्याप्त मात्रा में हड्डियाँ डाली जाएं, कि वह भले ही “हिन्दुत्व” का गुणगान न करें, लेकिन कम से कम चमड़ी तो न उधेड़ें?

अब एक स्नैपशॉट देखें… 

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की 4 अप्रैल 2011 को लोकपाल बिल के मुद्दे पर बैठक होती है, जिसमें अरविन्द केजरीवाल, बड़े भूषण, संदीप पाण्डे, हर्ष मन्दर, संतोष मैथ्यू जैसे कई लोग शामिल होते हैं। सोनिया गांधी की इस “पालतू परिषद” वाली मीटिंग में यह तय होता है कि 28 अप्रैल 2011 को फ़िर आगे के मुद्दों पर चर्चा होगी…। अगले दिन 5 अप्रैल को ही अण्णा अनशन पर बैठ जाते हैं, जिसकी घोषणा वह कुछ दिनों पहले ही कर चुके होते हैं… संयोग देखिये कि उनके साथ मंच पर वही महानुभाव होते हैं जो एक दिन पहले सोनिया के बुलावे पर NAC की मीटिंग में थे… ये कौन सा “षडयंत्रकारी गेम” है?

इस चित्र में जरा इस NAC में शामिल “माननीयों” के नाम भी देख लीजिये –


हर्ष मंदर, डॉ जॉन ड्रीज़, अरुणा रॉय जैसे नाम आपको सभी समितियों में मिलेंगे… इतने गजब के विद्वान हैं ये लोग। “लोकतन्त्र”, “जनतंत्र” और “जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों” वाले लफ़्फ़ाज शब्दों की दुहाई देने वाले लोग, कभी ये नहीं बताते कि इस राष्ट्रीय सलाहकार परिषद को किस जनता से चुना है? इस परिषद में आसमान से टपककर शामिल हुए विद्वान, बार-बार मीटिंग करके प्रधानमंत्री और कैबिनेट को आये दिन सलाह क्यों देते रहते हैं? और किस हैसियत से देते हैं? खाद्य सुरक्षा बिल हो, घरेलू महिला हिंसा बिल हो, सिर पर मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने सम्बन्धी बिल हो, लोकपाल बिल हो… सभी बिलों पर सोनिया-चयनित यह परिषद संसद को “सलाह”(?) क्यों देती फ़िरती है? या कहीं ऐसा तो नहीं है कि संसद में पेश किया जाने वाला प्रत्येक बिल इस “वफ़ादार परिषद” की निगाहबीनी के बिना कैबिनेट में भी नहीं जा सकता? किस लोकतन्त्र की दुहाई दे रहे हैं आप? और क्या यह भी सिर्फ़ संयोग ही है कि इस सलाहकार परिषद में सभी के सभी धुर हिन्दू-विरोधी भरे पड़े हैं?

जो कांग्रेस पार्टी मणिपुर की ईरोम शर्मिला के दस साल से अधिक समय के अनशन पर कान में तेल डाले बैठी है, जो कांग्रेस पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष की अलग राज्य की माँग की भूख हड़ताल को उनके अस्पताल में भर्ती होने तक लटकाकर रखती है…और आश्वासन का झुनझुना पकड़ाकर खत्म करवा देती है… वही कांग्रेस पार्टी “आमरण अनशन” का कहकर बैठे अण्णा की बातों को 97 घण्टों में ही अचानक मान गई? और न सिर्फ़ मान गई, बल्कि पूरी तरह लेट गई और उन्होंने जो कहा, वह कर दिया? इतनी भोली तो नहीं है कांग्रेस…

=========
ताजा खबर ये है कि -
1) संयुक्त समिति की पहली ही बैठक में भ्रष्ट जजों और मंत्रियों को निलम्बित नहीं करने की शर्त अण्णा ने मान ली है,
2) दूसरी खबर आज आई है कि अण्णा ने कहा है कि "संसद ही सर्वोच्च है और यदि वह जन-लोकपाल बिल ठुकरा भी दे तो वे स्वीकार कर लेंगे…"
3) एक और बयान अण्णा ने दिया है कि "मैंने कभी आरएसएस का समर्थन नहीं किया है और कभी भी उनके करीब नहीं था…"

आगे-आगे देखते जाईये… जन लोकपाल बिल "कब और कितना" पास हो पाता है… अन्त में"होईहे वही जो सोनिया रुचि राखा…"। जब तक अण्णा हजारे, बाबा रामदेव और नरेन्द्र मोदी के साथ खुलकर नहीं आते वे सफ़ल नहीं होंगे, इस बात पर शायद एक बार अण्णा तो राजी हो भी जाएं, परन्तु जो "NGO इंडस्ट्री वाली चौकड़ी" उन्हें ऐसा करने नहीं देगी…

(जरा अण्णा समर्थकों की गालियाँ खा लूं, फ़िर अगला भाग लिखूंगा…… भाग-2 में जारी रहेगा…)
Posted by Suresh Chiplunkar at 10:49 AM  


यमगरवाडी बने सामाजिक परिवर्तन का तीर्थक्षेत्र : मोहनजी भागवत



खानाबदोशों के लिए आधुनिक शिक्षा संकुल का सरसंघचालक जी ने किया लोकार्पण

खानाबदोशों के लिए ३८ एकड़ में आधुनिक शिक्षा संकुल
Inauguration
सरसंघचालक जी ने किया लोकार्पण
दिनांक १४ अप्रैल २०११
देश के उपेक्षितविस्मृत और खानाबदोश समाज को मुख्य प्रवाह में सम्मिलित कर,विकास का एक नया और गतिमान मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास कुछ सालों से महाराष्ट्र में भटके-विमुक्त विकास परिषद आणि भटके विमुक्त विकास प्रतिष्ठान’ द्वारा चल रहा है। इस निरंतर प्रयास के फलस्वरूपयमगरवाडी में (जिला उस्मानाबादमहाराष्ट्र) ३८ एकड़ भूमि पर सुसज्ज विद्यासंकुल का लोकार्पण प. पू. सरसंघचालक डा. मोहनजी भागवत इनके करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। सामाजिक नवचेतना के दिशा में यह एक चरण अंगद का’ हैयह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
जिस पारधी समाज कोहमारे समाज ने कई वर्षों से तिरस्कृतउपेक्षित भाव से देखा;उनपर गुनाहगार की मोहर लगायीऐसे समाज कोफिर से हिन्दू समाज के मुख्य धारा में लाने का यह एक सफलअभिनव आणि विलक्षण प्रयास है। लोकार्पण के इस कार्यक्रम में मा. मोहनजी ने अत्यंत समर्पक शब्दों में उपिस्थत कार्यकर्ता एवम् हितचिंतक गण को उद्बोधित करके सेवा के कंटकाकीर्ण पथपर अग्रेसर होने हेतु दिशादर्शन और प्रोत्साहित किया।
 
यमगरवाडी बने सामाजिक परिवर्तन का तीर्थक्षेत्र : डा. मोहनजी भागवत
यमगरवाडी (जि. उस्मानाबाद): खानाबदोश एवं विमुक्तों के लिये शिक्षा संकुल बनाकर विकास की नींव रखनेवाली यमगरवाडी सामाजिक परिवर्तन का तीर्थक्षेत्र बनेऐसी अपेक्षा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा मोहनजी भागवत ने यहाँ व्यक्त की। जिले के तुलजापुर तहसिल के यमगरवाडी गाँव में भटके-विमुक्त विकास परिषद आणि भटके विमुक्त विकास प्रतिष्ठान’ द्वारा निर्मित इस शिक्षा संकुल एवं कर्मचारी निवास का लोकार्पण१४ अप्रैल को सरसंघचालक के हस्ते किया गयाउस समय आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।

Mohanji Bhagwat speech Yamgarwadi

"भारत स्वतंत्र होकर आज कई वर्ष हो चुके हैफिर भी खानाबदोश एवं विमुक्त समाज सब प्रकार की विकास प्रक्रियाओं से उपेक्षित ही रहा है। लेकिन यमगरवाडी में काम करनेवाले हमारे कुल के हिन्दू समाज कार्यकर्ताओं नेसारा विश्व जिससे सबक ले ऐसा विलक्षण कार्य यहाँ खड़ा किया है। इसका लाभ इस समाज के बंधु उठाऐं और विकास का मार्ग अपनाऐं," ऐसा डा. मोहनजी भागवत ने कहा।
डा. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुना की बधिरीकरण विशेषज्ञ (अनेस्थेसिस्ट) डा. अलका मांडके प्रमुख अतिथि थी। खानाबदोश-विमुक्त विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष वैजनाथ लातुरेयमगरवाडी प्रकल्प समिति के अध्यक्ष डा. अभय शहापुरकरखानाबदोश-विमुक्त विकास परिषद के अध्यक्ष भि.रा.इदातेप्रतिष्ठान के कार्यवाह गजानन दरणेउपाध्यक्ष चंद्रकांत गडेकरदेवकाबाई शिंदेनारायण बाबर,शिवराम बंडीधनगरलक्ष्मण विभुते आदि मंच पर उपस्थित थे।
यमरवाडी का यह प्रकल्प जिले के उपेक्षितविस्मृत और खानाबदोश समाज को शिक्षा के प्रवाह में लानेवाला एक अमृतकुंभ है। आज इस संस्था के कार्य का आलेख देखकर मुझे अत्यंत समाधान हुआ। समाज के उत्थान का व्रत लेकर यहाँ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अत्यंत आत्मीयता से काम करते दिखते है। ऐसी संस्थाएँ चलाना आसान काम नहीं। रात-दिन कष्ट करने पड़ते हैतब ऐसा काम होता है। यहाँ के सब कार्यकर्ता समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। इस कारण यहाँ मैं’ की भावना की संभावना नहीं। जहाँ समर्पण भाव होता है वहाँ लाभ-हानि का हिसाब नहीं होताइसी कारण ऐसे बड़े काम होते हैऐसा भी डा. मोहनजी भागवत ने कहा।
इन बड़े कामों से संस्था चालकों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इस कारण उनसे समाज की अपेक्षाऐं बढ़ना स्वाभाविक है। इतना काम हुआइस कल्पना से भावविभोर होकर इन कार्यकर्ताओं ने यही रूकना है उन्होंने सदैव आगे डग भरते रहना है। छोटी चींटी सतत चलते रहती है इसलिये वह निरंतर उद्योगी दीखती हैइसी कारण उसे नवीनता के अलग-अलग मार्ग भी मिलते है। गरुड का इसके विपरीत है। आकाश में ऊँचाई तक गोता लगाने की ताकत उसमें है लेकिन उसने गोता लगाया ही नहीं तो उसके उस सामर्थ्य का कोई लाभ नहींऐसा समर्पक उदाहरण देते हुए डा. मोहनजी भागवत ने इस प्रकार कार्य करनेवाली संस्थाओं के कार्य की सफलता से मेरे जैसा कार्यकर्ता भी यहाँ आकर आत्मविश्वास कैसे हासिल करनायह सिखते हैइन शब्दों में संस्था के कार्य का गौरव किया।
करीब आधे घंटे के भाषण में सरसंघचालकजी ने किसी भी राजनीतिक मुद्दे को ना छूकर भारत के सांस्कृतिक एवं सामाजिक तानेबाने की विस्तृत चर्चा की। हम एक है’ यह भावना रखी तो असाध्य कोटी के कार्य भी सहज पूर्ण होते हैऐसा बताते हुए डा. मोहनजी भागवत ने कहा कियह एकात्मता और अखंडता ही देश का आत्मा है। आज देश में इंडिया’ की अवधारणा बढ़ रही है। लेकिन वह अपनी संस्कृति नहीं। इस कारण हमें उसकी आवश्यकता भी नहीं। हमें अपना भारत’ ही निर्माण करना है उसके लिये यह एकता और अखंडता बनाये रखनी होगी। ये कार्यकर्ता समाज को उस दिशा में सक्रिय करेऐसा आवाहन उन्होंने किया।

demonstration by studentsdemonstration y students

शारीरिक कार्यक्रमों का मनोहारी प्रदर्शन करते हुए शिक्षा संकुल के छात्र

यह प्रकल्प देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हुई हूँऐसी भावना डा. अलका मांडके ने प्रकट की। यहाँ के विद्यार्थियों से बातचीत करते समयउनका बर्तावअनुशासनसंपूर्ण कार्यक्रम में समय सीमा का रखा गया ध्यान - इन सब बातों का भी उन्होंने गौरवपूर्ण उल्लेख किया।
भि. रा. इदाते ने इस प्रकल्प के निर्माण कार्य का ब्यौरा दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से यह प्रकल्प आरंभ किया। ३८ एकड़ जमीन पर यह विद्या संकुल बनाया गया है। यहाँ २६ जातियों के प्रतिनिधि लेकर हमने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रवाह में लाने का प्रामाणिक प्रयास किया है। इस प्रकल्प के निर्माण में कई बाधाऐं आईलेकिन मार्ग भी निकलते गए। आलोचना भी हुईकिंतु काम रूका नहींऔर अंत में हमने उद्दिष्ट साध्य कियाऐसा उन्होंने बताया।
ध्यासपर्व का प्रकाशन
viomchan of Dhyasparvsatkar
इस समय ध्यासपर्व (वाटचाल २१ वर्षांची)’ इस ग्रंथ का प्रकाशन किया गया। साथ ही रेखा राठोड इस खिलाड़ी का और अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थीपालक तथा कार्यकर्ताओं का सरसंघचालकजी के हाथों सत्कार भी किया गया। प्रास्ताविक डा. प्रा. सुवर्णा रावळ और आभार प्रदर्शन वैजनाथ लातुरे ने किया। पसायदान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सांसद सुभाष देशमुखभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुजितसिंह ठाकुरसंगठन मंत्री प्रवीण घुगेअड. अनिल कालेमहादेल सरडेश्रीकांत भाटे और विविध स्थानों से आये सामाजिक कार्यकर्तास्वयंसेवक उपस्थित थे।
सरसंघचालक ने तुलजाभवानी का दर्शन किया
तुलजापुर: यमगरवाडी के कार्यक्रम के लिये यहाँ आने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनजी भागवत ने गुरुवार (१४ अप्रैल) की सुबह तुलजाभवानी के मंदिर में जाकर देवी का दर्शन किया। इस अवसर पर मंदिर की व्यवस्थापन समिति की ओर से तहसिलदार व्यंकटराव कोळी ने देवी की प्रतिमाशालफेटा देकर सरसंघचालकजी का सत्कार किया।
ज्ञात होहिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज कीयह देवी कुलदेवता थी। शिवाजी महाराज प्रायः इस मंदिर में आकर तुलजा भवानी से आर्शिवाद प्राप्त किया करते थे। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रख्यात भवानी तलवार इसी देवी का प्रसाद है,ऐसा माना जाता है।

यमगरवाडी के शिक्षा प्रकल्प आज तक कई लोगों को आकर्षित किया है। कुछ समय पूर्व मीडिया में छपे हुए एक आलेख के कुछ अंश का अनुवाद
ग्रामीण शिक्षा
अविनाश शेषरेदक्षिण महाराष्ट्र में के सोलापुर के समीपयमगरवाडी गाँव में के एक छोटे निवासी स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़नेवाला विद्यार्थी मुझे बहिर्गोल और अंतर्गोल लेन्स की संकल्पना समझाकर बता रहा था! उसने एक रबर की एक घिसी स्लीपर ली। उसमें पाँच-छः समांतर छेद थे। उसनेउसमें शीतपेय पीने का स्ट्रा (नली) फसाया था। और अब वह प्रात्यक्षिक दीखाने के लिये तैयार था। उसने कहा- कल्पना करो की स्लीपर का यह तल लेन्स है और उसके छेद में फसाए स्ट्रा सूर्य की किरणे। मैं स्लीपर के इस तल को ऐसे मोड़ता हूँ की जिससे स्ट्रा का सिरा अंदर की ओर आता हैबहिर्गोल लेन्स ऐसे काम करती है। जब तल को विपरित दिशा में मोड़ता हूँ तो स्ट्रा का सिरा बाहर की ओर उठता हैयह बना अंतर्गोल।“ यह सब उसने मुझे मराठी में बताया। परंपरागत शिक्षा पद्धति से हटकरइतने सहज तरीके से तो मैं आयआयटी में भी नहीं पढ़ा था!
अविनाशपारधी और अन्य विमुक्त जाति के बच्चों के लिये यमगरवाडी में बनी निवासी शाला में पढ़ता है। इन जातियों में से कईयों को ब्रिटिशों ने अपराधी जाति’ घोषित किया थाक्योंकि उन्होंने ब्रिटिशों ने उपनिवेषवाद के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष किया था। आज भी,इन जातियों के लोग भयानक गरीबी और सामाजिक बहिष्कृत जीवन जी रहे हैं। उनमें शालेय शिक्षा का प्रसार भी बहुत कम है। इसका सीधा अर्थ यह नहीं की उनके दिमाग खाली है। यमगरवाडी की भेंट में मैंने अनुभव किया कि उनके बच्चों को उनके आसपास के वातावरण के बारे में गजब का ज्ञान है इन लड़कों और लड़कियों को स्थानिय झाड़ियों के औषधी गुणों की भलि-भांति जानकारी है। वे रात को आकाश में के तारों के नाम भी बता सकते है। शाला के एक छोटे कमरे में उन्होंने विज्ञान शास्त्र प्रयोगशालाभी बनाई है। इसमें कांच के बर्तन (जार) में विभिन्न जाति के सापकेकड़ेबिच्छु रखे है। उन्हें यहाँ के बच्चों ने ही पकड़ा है। अब ये बच्चें गानेनृत्य और स्थानिय खेलों में अपनी उच्च प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैंऔर उनके जादू भरे हाथों से लकड़ीमाटी तथा घास से सुंदर वस्तुएँ बना रहे हैं। यह सब हमारी कल्पना के परे है।
अविनाश और उसके साथी भाग्यशाली है क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से स्थापित शाला में स्थान मिला है। इस शाला की स्थापना सामाजिक कार्यकर्ता गिरिश प्रभुणे ने की है। गिरीश प्रभुणे ने सामाजिक उत्थान का लक्ष्य रखकर लंबे समय से महाराष्ट्र में विमुक्त जातियों के लिये काम किया है। उनका यह काम देखते हुए उन्हें,आज इस काम के लिये सरकार की ओर से जिस प्रमाण सहायता मिलती हैउससे कही अधिक मिलनी चाहिये। मुझे संदेह है कीआज की जड़े जमा चुकी रूढ एवं कल्पनाशून्य प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा पद्धति ग्रामीण भारत के विभक्त समाज के बच्चों के लिये शिक्षा के द्वार खोलने में लाभदायक सिद्ध होगी
The Hindu
S. Nagesh Kumar
A jawan drapes the national flag on the body of Sathya Sai Baba just before being interred at the Sai Kulwant Hall in Prashanthi Nilayam at Puttaparthi on Wednesday. Photo:Mohammed Yousuf
The Hindu A jawan drapes the national flag on the body of Sathya Sai Baba just before being interred at the Sai Kulwant Hall in Prashanthi Nilayam at Puttaparthi on Wednesday. Photo:Mohammed Yousuf

The mortal remains of the 85-year-old spiritual guru, Sri Sai Baba were interred in the Sai Kulwanth hall on Wednesday morning at the same spot from where he used to deliver his message to his devotees for decades.

The last rites were performed by his nephew R.J. Ratnakar amidst Vedic chants by a group of leaders led by Kandakuri Kondavadhani from East Godavari district. The Vedic rituals apart, Christian, Muslim, Buddhist and Jewish priests read out their respective presciptures as the body was laid to rest amid full State honours.

A guard of honour was given by policemen who came in slow march, draped the national tri-colour on the transparent casket and removed it after a while as the buglers sounded the Last Post and half a platoon of policemen fired three shots in the air in a gun salute. A general salute was also offered by the men in uniform.

Among the VIPs present for the ceremony were Governors E.S.L. Narasimhan (Andhra Pradesh) and Shivraj Patil (Rajasthan), Chief Ministers N. Kiran Kumar Reddy (AP) and B.S. Yeddyurappa (Karnataka), former Chief Ministers N. Chandrababu Naidu (AP) and Ashok Chavan (Maharashtra), among others. 

Samadhi 

Once the religious rites were completed, the actual process of laying the mortal remains to rest in a 3 feet by 6 feet and 4 and a half feet deep pit began.

The pit had a foundation and a layer of the finest marble, said to have been sourced from Rajasthan. Water from sacred rivers and soil from every State in the country were sprinkled on the memorial.

After the coffin was lowered and the ‘samadhi’ made ready, the VIPs walked upto it and sprinkling sacred ash, prayed and paid their respects. The ceremony that started at 8.45 a.m. came to a close with the ‘harathi’ after which it entry into the Sai Kulwanth Hall was barred for a while. Devotees were allowed to have darshan and pay their respects only after noon.

Beware of China’s new roads



Claude Arpi
Apart from the increasing presence of PLA troops in PoK, India must take cognizance of the fact that China is fast spinning a web of roads and railway networks in the region that effectively traps India within its own borders and poses a serious security threat. India has ignored similar Chinese acts of aggression in the past and has paid heavily for it. New Delhi must not repeat its mistakes
Around the time Mr Manmohan Singh arrived on the island of Hainan to attend the Third Summit of BRICS nations, an article of Willy Lam, the veteran China watcher appeared in East-Asia-Intel.com.
Mr Lam’s point was: “Call it damage-control diplomacy. Since President Hu Jintao’s American visit in January, Chinese diplomats and ‘official’ academics have been trying to reassure the world of Beijing’s non-aggressive, ‘peaceful development’ diplomatic posture.”
Mr Lam particularly mentioned the role of the Dean of School of International Studies in Peking University Wang Jisi who in an article in The Global Times asserted that China “had no ambition of displacing the US as the world’s No. 1 power”.
After the return of the Prime Minister, a similar feeling was apparent in the Indian Press: China was trying to mend fences.
However, several new issues have cropped up between New Delhi and Beijing. One of the most serious is the presence of Chinese soldiers in Pakistan Occupied Kashmir.
A few months ago in an opeditorial in The New York Times, Selig Harrison had sent a warning, ‘informing’ India that Chinese troops were roaming around Gilgit-Baltistan, legally a part of Indian territory. Mr Harrison spoke of two important new developments in Gilgit-Baltistan: “A simmering rebellion against Pakistani rule and the influx of an estimated 7,000 to 11,000 soldiers of the People’s Liberation Army.”
Lt Gen KT Parnaik, the Northern Army Commander had confirmed the information about China’s military presence in PoK and cautioned: “China’s links with Pakistan through PoK facilitated quicker deployment of Pakistani forces to complement the Communist neighbour’s military operations, outflanking India and jeopardising its security.”
Beijing reacted quickly: The Chinese Foreign Ministry spokesperson Hong Lei denied the presence of the PLA troops in PoK: “Chinese military personnel were present in PoK only for the purpose of providing relief to victims of massive floods that affected the areas.”
But there are more serious issues: China is slowly encircling India with new railway lines. During the last National People’s Congress meet in March, it was announced that during China’s 12th Five-Year Plan (2011-2015), Beijing would build a railway line between Golmud on the Tibetan plateau (Qinghai province) and Korla in Xinjiang.
The Vice Governor of Qinghai Luo Yulin announced that “the new line will cut the train journey between the two capital cities by more than 1,000 km.” He also added: “The new railway line will play a significant role in boosting the economic development in the country’s western regions and promoting exchanges among different ethnic groups.”
An ominous sentence when one knows the resentment of the Tibetan and Uyghur populations against Beijing. The construction has apparently already started and the project will be completed by 2015.
After invading Tibet in 1950, one of the great dreams of Mao Zedong was to link China’s two newly acquired provinces of Tibet and Xinjiang. The Tibet-Xinjiang road was eventually built, cutting through Indian territory in the Aksai Chin region of Ladakh.
Recently declassified US documents featured the transcript of a conversation between the Chinese Premier Zhou Enlai and Henry Kissinger, the US President’s Assistant for National Security Affairs. During the encounter which took place in July 1971 in Beijing, the Chinese Premier explained the origin of the Sino-Indian conflict of 1962 and mentioned the road, built without Prime Minister Jawaharlal Nehru noticing it.
Mr Zhou affirmed: “The Aksai Chin Plateau is the route along which we have to travel when crossing from Sinkiang to the Ali (Ngari) district of Tibet. The height of the plateau is 5000 meters. We started to build this highway in 1951” (The first Indian ‘informal note’ to complain about the road dates October 18, 1958).
Mr Zhou continued: “…Even three years after the road was built, Nehru didn’t know about it. In my discussions with Nehru on the Sino-Indian boundary in 1956, he suddenly raised the issue of the road. I said, ‘You didn’t even know we were building a road the last three years, and now you suddenly say that it is your territory.’ I remarked upon how strange this was.”
Mr Zhou’s words obviously support China’s position on the issue, but the fact remains that the Government of India was extremely slow to react to what became China’s most strategic road (at least as far as India is concerned).
The Chinese Government has now decided to link Tibet and Xinjiang by train. Though the new railway track will not cross through Indian territory, it has serious military implications. One can only hope that New Delhi will keep its eyes and ears open, especially if another railway line is constructed between Xinjiang and PoK, through Gilgit area.
But that is not all: Beijing is planning to ‘double’ the 1,904 kilometers Lanxin Railway linking Lanzhou in Gansu province to Urumqi, the Xinjiang capital.
Following the ancient Silk Road and cutting across the Gobi desert, this line will run parallel to the existing Lanxin Railway. It will also be operational in 2015.
Ren Shaoqiang, the Chief Engineer responsible for the construction, told Xinhua that “compared with the Qinghai-Tibet plateau railway and the existing line between Lanzhou and Urumqi, construction of this fast rail line is more challenging”.
Xinhua commented: “This line is designed for trains traveling at up to 300 kilometers per hour, much faster than the current 120 kilometers per hour on the existing line, cutting travel time between Lanzhou and Urumqi to about six hours.”
The cost of building a railway track in this remote area is twice higher than for ordinary rail line. Lanxin Railway planned to invest a staggering 21 billion US dollars in the project. Xinhua admits: “Analysts are divided over whether the benefits outweigh the costs of building high-speed lines in the ecologically fragile western regions”.
But there is an explanation, a senior researcher at the China Academy of Railway Sciences told Xinhua: “It’s more of a political thing. It’s more about national defence and ethnic unity. The new railway is expected to facilitate transport of energy resources from the vast desolate northwest to other regions of the country.”
In other words, it will help transport oil and minerals from the energy-rich Xinjiang province to the Mainland and quickly transfer troops and military equipment from one restive area to another (from Tibet to Xinjiang and vice-versa) as well as to the border with India and Nepal.
Can you imagine a super fast train running from Jammu to Leh?
Yes, it is a mirage, but a railway linking Tibet to Xinjiang will be a reality in 2015; it could be a real nightmare for India. Will New Delhi wake up before it is too late?