स्रोत: SamayLive तारीख: 11/6/2011 10:48:43 AM |
अमेठी, 6 नवंबर: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में टीम अन्ना की ओर से शुरू किए गए जनमत संग्रह में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश के अमेठी में गांधी जयंती (2अक्टूबर) को टीम अन्ना के ओर से शुरू हुआ जनमत संग्रह शनिवार को पूरा हो गया. संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे कराने के लिए टीम अन्ना ने ढाई लाख फॉर्म बांटे थे, जिनकी वापसी के बाद बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
नतीजों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को रिकॉर्ड मतों से जिताने वाले अमेठी ने जनलोकपाल के मुद्दे पर राहुल गांधी का साथ छोड़ दिया है. ढाई लाख फॉर्म में से करीब पौने दो लाख फार्म वापस आए हैं, जिनके मुताबिक करीब 98 फीसदी लोगों ने जनलोकपाल बिल का समर्थन किया है.
सर्वे में पूछा गया था कि सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जनलोकपाल बिल का संसद में विरोध करते हैं तो क्या आगामी चुनाव में कांग्रेस को वोट देंगे, जिसके जवाब में लोगों ने अपनी राय रखी. 98.30 फीसदी लोग जनलोकपाल बिल के समर्थन में नज़र आए.
No comments:
Post a Comment