Friday, December 9, 2011

उदयपुर में बनेगा प्रताप गौरव केंद्र

उदयपुर में बनेगा प्रताप गौरव केंद्र

महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी, एक अरब आएगा खर्च 
जोधपुर मेवाड़ के इतिहास की गौरवपूर्ण विरासत से वर्तमान पीढ़ी को परिचित कराने के लिए उदयपुर में नीमच माता मंदिर के पीछे टाइगर हिल्स पर 25 बीघा जमीन पर 100 करोड़ की लागत से प्रताप गौरव केंद्र की स्थापना की जाएगी। यहां पर महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के जोधपुर महानगर संयोजक व विधायक कैलाश भंसाली ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रताप केंद्र से जोधपुर की जनता जोडऩे के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई हैं। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर 100 से ज्यादा टोलियों का गठन किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों ने घर- घर जन जागरण का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जोधपुर व बीकानेर से प्रताप गौरव केंद्र के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण केंद्र पर अब तक 3 करोड़ के कार्य पूरे करवाए जा चुके हैं। समिति के प्रवक्ता महेंद्र दवे ने बताया कि जोधपुर जिले को 12 क्षेत्रों में बांटने के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ किया गया है।
दर्शनीय केंद्रों का निर्माण भी होगा 
दवे ने बताया कि स्मारक में दो सौ लोगों के बैठने लायक समता का फिल्म थियेटर, मेवाड़ का इतिहास बताने वाली तीन सौ चित्रों की प्रदर्शनी, शस्त्रागार केंद्र, राष्ट्रीय गौरव दीर्घा, वनवासी गौरव दीर्घा, मेवाड़ कला दीर्घा, मेवाड़ दर्शन के लिए लघु प्रतिमाएं स्थापित होंगी, संस्कृति विहार, भक्ति धाम, मेवाड़ शोध केंद्र, भारत माता मंदिर, रोप वे, प्रताप जलाशय के साथ किड्स गार्डन सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।

No comments:

Post a Comment